सुपौल/त्रिवेणीगंज : त्रिवेणीगंज की जदयू विधायक अमला देवी के अपहृत पुत्र राकेश कुमार उर्फ छोटू (18 वर्ष) को त्रिवेणीगंज पुलिस ने जिला मुख्यालय स्थित एक होटल से मंगलवार को बरामद कर लिया.
विधायक के पति कृत्यानंद सरदार ने गत सोमवार को थाना कांड संख्या 31/14 दर्ज कराया था, जिसमें तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए शादी के उद्देश्य से उनके पुत्र का अपहरण करने का आरोप लगाया था. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही अपहरण का आरोप बेबुनियाद निकला. पुलिस को दिये गये बयान में राकेश ने अपहरण की बात को खारिज करते हुए बताया कि वह अपनी मरजी से एक फरवरी की रात पटना चला गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, गत एक फरवरी की रात विधायक के बड़े बेटे की शादी के बाद प्रीति भोज का आयोजन मध्य विद्यालय डफरखा में किया गया था. इसी दौरान राकेश अचानक कहीं गायब हो गया. एफआइआर में कहा गया था कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला. सात फरवरी को पता चला कि कंचिरा के शिव मंदिर में योगियाचाही निवासी तुलानंद सरदार ने अपनी बेटी से राकेश की जबरन शादी करा दी है.
अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिले की पुलिस सक्रिय हुई व मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित होटल बालाजी से थानाध्यक्ष अमित कुमार द्वितीय ने राकेश को पुलिस ने बरामद कर लिया. राकेश ने कहा है कि घर में उसे प्रताड़ित किया जाता था. इसी वजह से वह घर छोड़ कर पटना चला गया था. शादी की बात को गलत बताते हुए उसने कहा कि एक युवती से उसका प्रेम-प्रसंग जरूर चल रहा है. गौरतलब है कि राकेश एएन कॉलेज पटना में बीए का छात्र है.
कहते हैं एसपी
एसपी सुधीर कुमार पोरिका का कहना है कि परिवार के सदस्यों से मतभेद की वजह से राकेश ने घर छोड़ा था. पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है.