14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरी लड़ाई सीएम नीतीश कुमार से : शाहनवाज

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भागलपुर के भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को जम कर निशाना साधा. वह रविवार को नयी दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन से भागलपुर पहुंचे. उन्होंने हवाई अड्डा पर पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. […]

भागलपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भागलपुर के भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने रविवार को जम कर निशाना साधा. वह रविवार को नयी दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन से भागलपुर पहुंचे.

उन्होंने हवाई अड्डा पर पत्रकारों से कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी गंठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. उन्होंने 2009 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर में मात्र एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जबकि मुंगेर में 12 व बांका में 11 सभाएं कीं.

उन्होंने सनोखर में सभा को संबोधित किया, पर वहां से मात्र 14 प्रतिशत वोट मिले. इसका प्रमाण मेरे पास है. सांसद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें हराने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी थी, पर यहां की जनता ने उन्हें प्यार व स्नेह देकर सांसद बनाया. उनकी सीधी लड़ाई नीतीश कुमार से है. इसलिए वह अपना विपक्षी नेता उन्हें ही मानते हैं.

कहकशां जी को जनता ने नकारा

कहकशां परवीन द्वारा खुद पर आरोप लगाये जाने के संबंध में सांसद ने कहा कि कहकशां जी को जनता ने नापसंद किया और कांग्रेस के कद्दावर नेता सदानंद सिंह को जीत दिलायी. उन्होंने कहा कि नीतीश जी टिकट दे रहे थे, पर कोई लेना नहीं चाह रहा था. इस कारण वह गुस्से में अनाप-शनाप बयान दे रही हैं. कांग्रेस की सेवा लालू व नीतीश दोनों ने की है, अब देखते हैं कि किसको इसका फल मिलता है. संसद के सत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में सत्ताधारी दल के सदस्य सदन नहीं चलने देते हैं.

वेल में आ कर हंगामा करते हैं. दूसरी ओर उन्होंने कहा कि भाजपा तेलंगाना निर्माण के पक्ष में है. वह राज्य जब भी बनेगा, उसका समर्थन करेंगे. इस मौके पर सांसद प्रवक्ता डॉ मृणाल शेखर, निरंजन साहा, प्रमोद प्रभात सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें