Advertisement
बिहार : मसौढ़ी में चालक को गाड़ी से खींच कर मार दी गोली, मौत
दुस्साहस. राष्ट्रीय राज मार्ग-83 पर पुनपुन के पास की घटना मृतक के सहोदर ने चार अज्ञात के खिलाफ पुनपुन थाने में मामला दर्ज कराया मसौढ़ी : पटना-गया राष्ट्रीय राज मार्ग-83 पर पुनपुन थाना के 36 पुलवा के निकट शनिवार की देर रात टैंकलाॅरी के चालक को बदमाशों ने गाड़ी से खींच गोली मार दी. बदमाशों […]
दुस्साहस. राष्ट्रीय राज मार्ग-83 पर पुनपुन के पास की घटना
मृतक के सहोदर ने चार अज्ञात के खिलाफ पुनपुन थाने में मामला दर्ज कराया
मसौढ़ी : पटना-गया राष्ट्रीय राज मार्ग-83 पर पुनपुन थाना के 36 पुलवा के निकट शनिवार की देर रात टैंकलाॅरी के चालक को बदमाशों ने गाड़ी से खींच गोली मार दी. बदमाशों ने टैंकलाॅरी को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की तत्परता से बदमाश टैंकलाॅरी को लेकर भागने में सफल नहीं हो पाये. इधर, जख्मी चालक बेऊर थाना के सिपारा स्थित हिंद नगर निवासी नागेश्वर प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र कमलेश प्रसाद की इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह मौत हो गयी. बताया जाता है कि बदमाश स्काॅर्पियो पर सवार हो टैंकलाॅरी के आने का इंतजार सड़क किनारे काफी देर से कर रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश उक्त स्काॅर्पियो से ही मसौढ़ी की ओर भाग निकले. इस मामले में मृतक के भाई टैंकलाॅरी के खलासी राजेश कुमार ने रविवार को चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या व टैंकलाॅरी को लूटने के प्रयास का मामला दर्ज कराया है.
पटना स्थित सिपारा आइओसी से शनिवार की रात डीजल से भरी टैंकलाॅरी को चालक कमलेश प्रसाद अपने भाई राजेश प्रसाद के साथ राष्ट्रीय राज मार्ग 83 के रास्ते गया के लिए निकला था. इसी बीच पुनपुन के अलाउद्दीन चक के पास घात लगाये स्काॅर्पियो पर सवार चार बदमाशों ने टैंकलाॅरी को रोक दिया और चालक कमलेश को गाड़ी से जबरन नीचे उतार कर गोली मार दी . इधर, गाड़ी में बैठे कमलेश का भाई गाड़ी से नीचे उतर भागने लगा. हालांकि, बदमाशों ने उसका भी पीछा किया, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका . इधर कमलेश को गोली मारने के बाद बदमाश टैंकलाॅरी को लेकर भागने लगे . इसी बीच किसी तरह चालक के भाई राजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इधर, पुलिस के आने की भनक पाकर बदमाश टैंकलाॅरी को बीच सड़क पर ही आड़े- तिरछे लगा कर मसौढ़ी की ओर भाग निकले.
कुछ दिन पूर्व से रेकी कर रहे थे बदमाश
पटना-गया राष्ट्रीय राज मार्ग 83 से ही मसौढ़ी से लेकर जहानाबाद व गया समेत दक्षिणी बिहार के कई जगहों समेत झारखंड के कुछ हिस्से में डीजल, पेट्रोल एवं केरोसिन की टैंकलाॅरी जाया करती है. दिन में लगने वाले जाम से बचने के लिए अधिकतर चालक अपनी गाड़ी को रात में ही लेकर जाना मुनासिब समझते हैं. इसी का फायदा बदमशाों ने उठाया और चालक को गोली मारने के बाद टैंकलाॅरी को लेकर भागने का असफल प्रयास किया .
सूत्रों की मानें, तो बदमाशों द्वारा तीन- चार दिनों से रेकी की जा रही थी , लेकिन पुलिस की गश्ती उनकी योजना को विफल कर दे रही थी. शाम के बाद कभी काले रंग की, तो कभी लाल व उजले रंग की स्काॅर्पियो से चार-पांच की संख्या में अनजान लोगों को पुनपुन बांध से लेकर पोठही एवं मोरहर के पास देखा जा रहा था.पुनपुन थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश की योजना चालक को गोली मार टैंकलाॅरी को लेकर भागने की ही थी, लेकिन पुलिस पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement