पटना: नौकरी का झांसा दे गांव के दो लोगों ने जहानाबाद निवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया. गुरुवार को बिहार राज्य महिला आयोग में पहुंची 20 वर्षीया युवती ने आरोपितों से बचाने की गुहार लगायी.
उन्होंने बताया कि ओकरी पंचायत के मुखिया श्याम नंदन व मोदनगंज प्रखंड प्रमुख राजीव शर्मा ने नौकरी का झांसा देकर 10 दिसंबर 2013 को धोखे से बुलाया और कमरे में बंद कर बंदूक दिखा कर रेप किया व जान से मारने की धमकी दी.
दाजिर्लिंग ले जाने का बना रहा दबाव : पीड़िता ने बताया कि डर से उसने किसी को कुछ भी नहीं बताया, लेकिन आरोपित द्वारा बार-बार फोन कर दाजिर्लिंग जाने का दबाव बनाने लगा.
इसकी जानकारी उसने पिता कमलदेव शर्मा को दी व 25 जनवरी को जहानाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कार्रवाई नहीं होने पर आरोपित बार-बार दबाव बना रहे हैं. इस मामले में महिला आयोग की सदस्या साफिया अख्तर अंसारी ने जहानाबाद एसपी को फोन किया, लेकिन एसपी द्वारा फोन नहीं उठाने पर पत्र लिख कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है.