10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भ में मर गया बच्चा, नहीं थे डॉक्टर

सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव पर खतरा उत्पन्न हो गया है. महिला चिकित्सक की लापरवाही एवं बदहाल व्यवस्था के कारण पिछले आठ दिनों के दौरान यहां दो गर्भवती महिलाओं के पेट में ही नवजात ने दम तोड़ दिया. मुंगेर : सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के कारण यहां प्रसव सुरक्षित नहीं रह गया है. शुक्रवार […]

सदर अस्पताल में सुरक्षित प्रसव पर खतरा उत्पन्न हो गया है. महिला चिकित्सक की लापरवाही एवं बदहाल व्यवस्था के कारण पिछले आठ दिनों के दौरान यहां दो गर्भवती महिलाओं के पेट में ही नवजात ने दम तोड़ दिया.
मुंगेर : सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के कारण यहां प्रसव सुरक्षित नहीं रह गया है. शुक्रवार को जहां शहर के दो नंबर गुमटी निवासी पूजा देवी का नवजात प्रसव के पूर्व ही गर्भ में दम तोड़ दिया. वहीं एक सप्ताह पूर्व 23 सितंबर को भी सदर अस्पताल में इलाजरत महिला सरस्वती देवी की भी गर्भ में ही नवजात की मौत हो गयी थी. अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ निर्मला गुप्ता को जब बच्चे की गर्भ में ही मौत का मामला समझ में आया तो वह आनन-फाननमें उसे भागलपुर रेफर कर दी थी. बाद में एक निजी नर्सिंग होम में महिला का ऑपरेशन कर मृत बच्चा को गर्भ से निकाला गया.
चिकित्सक की लापरवाही से नवजात की मौत
शहर के दो नंबर गुमटी निवासी रॉकी कुमार ने अपनी पत्नी पूजा देवी को प्रसव के लिए गुरुवार की रात 11:05 बजे सदर अस्पताल में भरती कराया़ भरती के समय महिला चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद नहीं थी. जिस कारण ड्यूटी पर तैनात नर्स ने सलाह दिया कि अभी प्रसव पीड़ा तेज नहीं हुई है, प्रसव सुबह तक होगा़ सुबह की ड्यूटी में पहुंची महिला चिकित्सक डॉ मंजुला रानी ने पूजा के दो दिन पूर्व का अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देखा और कहा बाहर से एक अल्ट्रासाउंड करवा लाओ.
परिजनों ने निजी क्लिनिक ले जाकर अल्ट्रासाउंड भी करवाया़ दोनों ही रिपोर्ट में बच्चा बिलकुल सामान्य स्थिति में मूभमेंट कर रहा था़ तब तक चिकित्सक का शिफ्ट बदल गया और डॉ मंजुला रानी घर चली गयी़ इसी बीच पूजा की प्रसव पीड़ा काफी तेज हो गयी़ उस समय डॉ निर्मला गुप्ता की ड्यूटी थी़ काफी देर तक चिकित्सक जब प्रसव केंद्र नहीं पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात नर्स सरोजनी कुमारी तथा अनीता कुमारी ने ही 2:45 बजे पूजा का प्रसव करा दिया़ किंतु प्रसव के बाद नर्स ने पूजा के परिजनों को जानकारी दी कि बच्चा मृत पैदा हुआ है़ इतना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें