Advertisement
केला व्यवसायी से ” 60 हजार की लूट, मामला दर्ज
धमदाहा/पूिर्णया : थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर के समीप शुक्रवार को दिन-दहाड़े एक केला व्यवसायी से 60 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार नीरपुर निवासी मो मुसलिम का पुत्र मो नइम केला बेच कर घर वापस लौट रहा था. पीड़ित ने बताया कि गांव से करीब चार किमी पूर्व वह एक […]
धमदाहा/पूिर्णया : थाना क्षेत्र अंतर्गत नीरपुर के समीप शुक्रवार को दिन-दहाड़े एक केला व्यवसायी से 60 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार नीरपुर निवासी मो मुसलिम का पुत्र मो नइम केला बेच कर घर वापस लौट रहा था.
पीड़ित ने बताया कि गांव से करीब चार किमी पूर्व वह एक चाय दुकान पर चाय पीने के लिए रुका. इसी बीच पूर्व से घात लगाये डेढ़ दर्जन अपराधियों लूट की इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा इस बाबत धमदाहा थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. इसमें इमरान अकरम, किरण अबुल, अब्दुल सत्तार व मो अकरम सहित डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
उसने बताया कि अपराधियों ने एक धारदार हथियार से उसे घायल कर दिया और उसके पास पड़े 60 हजार रुपये छीन लिए. पीड़ित द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया. इधर दिन-दहाड़े हुई इस घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement