19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व नक्सली में मुठभेड़, हथियार जब्त

हवेली खड़गपुर : नक्सल प्रभावित भीमबांध जंगल में मंगलवार की दोपहर नक्सलियों की टोह में छापेमारी करने गयी पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. छापेमारी में सीआरपीएफ व पुलिस ने एक इंसास राइफल, 200 कारतूस व 50 डिटोनेटर बरामद की है. साथ ही तीन […]

हवेली खड़गपुर : नक्सल प्रभावित भीमबांध जंगल में मंगलवार की दोपहर नक्सलियों की टोह में छापेमारी करने गयी पुलिस व नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें दो नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. छापेमारी में सीआरपीएफ व पुलिस ने एक इंसास राइफल, 200 कारतूस व 50 डिटोनेटर बरामद की है. साथ ही तीन महिला सहित चार को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा अमित कुमार एवं एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ व पुलिस की टीम जंगली क्षेत्र के कंदनी और पेसरा में छापेमारी करने पहुंची. जहां नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. दोनों ओर से 200 से 250 चक्र गोलियां चलीं. गोलीबारी में दो नक्सली के घायल होने की सूचना है.

इसमें एक बुलबुल मुमरु बताया जाता है. मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्र में हथियार व कारतूस बरामद की है. माना जा रहा है कि जो इंसास राइफल बरामद की गयी है, वह हाल ही में साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में स्कॉट पार्टी से लूटी हुई थी. इसकी पुष्टि के लिए रेल पुलिस जमालपुर से अधिकारियों को बुलाया गया है. छापेमारी के दौरान तीन महिला चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें रानी कोल, बदामी कोल व ललित कोल एवं शुक्कर कोल शामिल है. शुक्कर कोल बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.

नक्सली पोस्टर से दहशत

जमुई : खैरा प्रखंड क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित महुलियाटाड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय की दीवार पर बीती रात नक्सलियों ने कई पोस्टर चिपकाये. इससे अगल-बगल के तीनों जिले (जमुई, नवादा तथा झारखंड राज्य के गिरिडीह) के गांव के लोगों में दहशत है. नक्सलियों के चिपकाये गये पोस्टर में आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे रामचंद्र ठाकुर व उदय साह के बहकावे में नहीं आयें. ग्रामीणों के मुताबिक वरदीधारी नक्सली 35 से 40 की संख्या में थे. इधर, महुलियाटाड गांव में सोमवार देर रात नक्सलियों ने एक सवारी वाहन के मालिक विनोद पंडित से चावी मांगी. इनकार करने पर उसकी पिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें