20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव: हरिवंश सहित सभी पांच उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

पटना: बिहार से राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार – सत्ताधारी जदयू के तीन और भाजपा के दो उम्मीदवार – आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. जिन राज्यसभा उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया उनमें जदयू के रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन जबकि भाजपा के सी पी ठाकुर और आर के सिन्हा शामिल हैं. जदयू […]

पटना: बिहार से राज्यसभा के सभी पांच उम्मीदवार – सत्ताधारी जदयू के तीन और भाजपा के दो उम्मीदवार – आज निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. जिन राज्यसभा उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना गया उनमें जदयू के रामनाथ ठाकुर, हरिवंश और कहकशां परवीन जबकि भाजपा के सी पी ठाकुर और आर के सिन्हा शामिल हैं.

जदयू के तीनों उम्मीदवार संसद के उच्च सदन में पार्टी के नए चेहरे हैं.बिहार विधानसभा के सचिव तथा राज्यसभा चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी फूल झा ने कहा, ‘‘आज दिन में नामांकन वापस लेने का समय खत्म होने के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.’’ रामनाथ ठाकुर प्रख्यात समाजवादी नेता तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर के पुत्र हैं जबकि हरिवंश जानेमाने पत्रकार और हिंदी अखबार ‘प्रभात खबर’ के संपादक हैं. परवीन मुस्लिम समुदाय से संबंध रखती हैं.रामनाथ, हरिवंश और परवीन ने शिवांनद तिवारी, नौकरशाह से नेता बने एन के सिंह और शाबिर अली की जगह ली है. भाजपा नेता सी पी ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं जबकि आर के सिन्हा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं.बिहार विधानसभा में जदयू के 118 और भाजपा के 91 विधायक हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें