13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दो घायल

गया/औरंगाबाद : औरंगाबाद-गया की सीमा पर मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही-पचरुखिया गांव के पास जंगल में गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन में गयी पुलिस से नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये. सीआरपीएफ के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया और […]

गया/औरंगाबाद : औरंगाबाद-गया की सीमा पर मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही-पचरुखिया गांव के पास जंगल में गुरुवार को कांबिंग ऑपरेशन में गयी पुलिस से नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गये.

सीआरपीएफ के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया और रिम्स में भरती कराया गया. वैसे, दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है. एक जवान के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद भी कांबिंग ऑपरेशन तेजी से जारी है.

घायलों में एक जवान मुजफ्फरपुर का है. उसका नाम अरविंद कुमार चौधरी है. औरंगाबाद एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है. इधर, घटना के बाद नक्सलियों को घेरने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को दूसरे रास्ते से भेजा गया है.

गया एसएसपी व सीआरपीएफ कमांडेट ने अपने अधिकारियों व जवानों से गया जिले की सीमा को सील करने को कहा है, ताकि नक्सली किसी भी सूरत में जंगल से निकल नहीं सकें.

आइजी के पत्र पर चला ऑपरेशन

पुलिस महानिरीक्षक (विशेष शाखा) ने 22 जनवरी को औरंगाबाद के एसपी उपेंद्र शर्मा को एक गोपनीय पत्र भेज कर बताया था कि 18 जनवरी से झारखंड की सीमा पर गया जिले के डुमरिया थाने के (हूरमेठ पुलिस कैंप के समीप) पननवाटांड़ जंगल में भाकपा-माओवादी की बिहार-झारखंड व उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य विजय यादव उर्फ संदीप, संगठन के मध्य जोन के सदस्य आजाद, अरविंद भूइंया, सौरभ व जयंत सहित 50-60 सदस्यीय टीम के जमावड़े की सूचना मिली है.

इस ग्रुप ने 20 जनवरी की रात नक्सलियों की संख्या बढ़ा कर 100 से 120 कर ली है. सभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. इस टीम के पास काफी संख्या में गैस कटर और ड्रिल मशीनें हैं. यह टीम गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय सांसद, विधायक व राजनीतिक नेताओं पर हमले कर सकती है. साथ ही, यह दल जेल व अन्य सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बना सकता है.

इसी सूचना पर बुधवार की देर रात एसपी श्री शर्मा ने जिला पुलिस बल, स्पेशल टॉस्क फोर्स, कोबरा व सीआरपीएफ के सहयोग से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें