पटना: सिपाही भरती के लिए फॉर्म जीपीओ समेत अन्य डाक घरों में मंगलवार से मिलना शुरू हो गया. जीपीओ में फॉर्म की बिक्री के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. सुबह 10 से शाम चार बजे तक फॉर्म की बिक्री हुई.
उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन) यूसी प्रसाद ने बताया कि पहले दिन जीपीओ से जेनरल केटेगरी के 1533 फॉर्म और एससी-एसटी केटेगरी में 331 फॉर्म बिके. कुल 1864 फॉर्म की बिक्री हुई. फॉर्म की बिक्री 28 फरवरी तक होगी. एससी व एसटी केटेगरी के फॉर्म 75 रुपये, तो जेनरल व ओबीसी केटेगरी के फॉर्म 200 रुपये में मिल रहे हैं. मंगलवार को जीपीओ में पोस्टल ऑर्डर के लिए लंबी लाइन लगी रही.
भीड़ को देखते हुए चार काउंटर खोले गये थे. देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ जीपीओ परिसर में रही. वर्तमान में 10 व 20 रुपये के पोस्टल ऑर्डर मिल रहे हैं. कोई हंगामा न हो. इसके लिए सिपाही की तैनाती की गयी थी. 50 व 100 रुपये के पोस्टल ऑर्डर की किल्लत है.