नयी दिल्ली : लोकसभा चुनावों के पहले बिहार में गठबंधन के मुद्दे पर लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने आज कहा कि यह फैसला कांग्रेस को करना है कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन में लालू प्रसाद के राजद को शामिल किया जाना है या नीतीश कुमार के जदयू को. लोजपा सूत्रों ने कहा है कि पार्टी ने जदयू के साथ संवाद के लिए अपना चैनल शुरु किया है और जदयू भी पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन को उत्सुक है.
भाजपा में नरेंद्र मोदी के उन्नयन के खिलाफ नीतीश कुमार पिछले साल जून में भाजपा के साथ 17 साल के गठबंधन को समाप्त करते हुए राजग से अलग हो गए थे. पासवान ने कहा, ‘‘ जहां तक हमारा सवाल है, कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन का फैसला है. दोनों पार्टियां एक साथ रहेंगी. जहां तक जदयू या राजद के साथ गठजेड़ का सवाल है, लोजपा ने यह फैसला कांग्रेस पर छोड़ दिया है. यह स्पष्ट है कि हम कांग्रेस के साथ रहेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर कांग्रेस जदयू के साथ गठबंघन करती है तो यह बिहार के लिए कांग्रेस-जदयू-लोजपा गठबंधन होगा, अगर कांग्रेस राजद के साथ गठबंघन करती है तो यह कांग्रेस-राजद-लोजपा गठबंधन होगा. दोनों दलों में से जो भी पार्टी कांग्रेस-लोजपा गठजोड़ में शामिल होती है, इससे बिहार में भाजपा के मार्च को रोकने में मदद मिलेगी.’’ यह पहला मौका है जब पासवान ने बिहार में गठबंधन के मुद्दे पर स्पष्ट रुप से टिप्पणी की है.