मधुबनी : बिहार में मधुबनी जिले के राजनगर थाना अंतर्गत हरिनगर गांव में आज अहले सुबह एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक झोपड़ी में घुस गई जिससे वहां मौजूद एक महिला और उसकी पोती की मौत हो गई. हादसे में एक महिला घायल भी हुई है. राजनगर थाना के प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में मरने वालों में सकुंती देवी (45) एवं उनकी पोती चांदनी कुमारी (05) शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल चांदनी की मां रामदुलारी देवी को इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद बोलेरो चालक अपने वाहन को लेकर फरार हो गया. इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मधुबनी-राजनगर सड़क को जाम कर दिया जो पुलिस द्वारा समझाने के बाद समाप्त हुआ. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए हैं.