बिल्डिंग बायलॉज का किया उल्लंघन
पटना : नगर निगम क्षेत्र के 42 नये अपार्टमेंटों पर निगरानीवाद चलेगा. जांच टीम ने इनके निर्माण में बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन और स्वीकृत नक्शे के विरुद्ध पाया है. अपार्टमेंटों पर निगरानी केस को लेकर नगर आयुक्त के आदेश का इंतजार हो रहा है. यही नहीं, निगम प्रशासन ने 29 और निर्माणाधीन अपार्टमेंटों को संदेह के दायरे में रखते हुए उसकी जांच का आदेश दिया है.
30 अपार्टमेंट मालिकों को अंतिम चेतावनी : पिछले तीन माह से लगातार शुक्रवार व शनिवार को नगर आयुक्त के कोर्ट में निगरानी वाद की सुनवाई हो रही है. इनमें अब तक 30 अपार्टमेंटों के बिल्डरों व मालिकों को चिह्न्ति किया गया है, जो सुनवाई की निर्धारित तिथि पर उपस्थिति नहीं हुए और न ही उन्होंने अपना पक्ष रखा.
ये बिल्डर व मलिक लगातार तीन निर्धारित तिथि पर अनुपस्थित रहे. अब इन अपार्टमेंटों के बिल्डरों व मालिकों को सख्त चेतावनी दी गयी है कि वे 16 जनवरी को उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें, अन्यथा निर्णय सुनाने के लिए मामले को सुरक्षित कर लिया जायेगा.
240 अपार्टमेंटों के निर्माण पर थी रोक : हाइकोर्ट की सख्ती के बाद निगम प्रशासन ने भी अवैध बन रहे अपार्टमेंटों पर सख्ती दिखायी. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में निगम प्रशासन ने अभियंताओं की जांच टीम बनायी और निगम के चारों अंचलों में बन रहे अवैध अपार्टमेंटों की नापी और स्वीकृत नक्शे की पड़ताल की गयी. इस दौरान चारों अंचलों में 240 अपार्टमेंटों के निर्माण पर रोक लगाते हुए निगरानी वाद दर्ज किया गया था.