पटना: बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने तथा अन्य राजनीतिक दलों के साथ चुनावी तालमेल को लेकर प्रदेश कांग्रेस में मंथन का दौर बुधवार को शुरू हो गया.
प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं समन्वयकों की दो दिवसीय समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श का दौर शुरू कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी में बिहार मामलों के प्रभारी सचिवों केएल शर्मा और परेश धनानी ने बुधवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह की उपस्थिति में राज्य की विभिन्न लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के चयन और पार्टी द्वारा दिये गये टास्क की समीक्षा की. बैठक में वाल्मीकि नगर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीवान, महाराजगंज, सारण, वैशाली, हाजीपुर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, आरा, बक्सर, सासाराम व काराकाट यानी कुल 24 संसदीय क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी उपाध्यक्षों, महासचिवों, सचिवों, संगठन सचिवों तथा संबंधित क्षेत्रों के जिला अध्यक्षों एवं समन्वयकों से उपरोक्त क्षेत्र के संगठनात्मक हालात, राजनीतिक परिस्थिति, संभावित प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा की गयी. केएल शर्मा व धनानी ने उपरोक्त नेताओं से चुनावी तालमेल की संभावनाओं पर उनके विचारों और सुझावों को सुना तथा राज्य के सभी 40 लोकसभा सीटों में जोरदार तरीके से चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने पार्टी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों से अपने कार्य में तेजी लाने तथा अपने दायित्वों का जिम्मेवारी पूर्व निर्वहन करने की सलाह दी. यह बैठक कल भी जारी रहेगी और 16 अन्य संसदीय क्षेत्रों के नेताओं एवं पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की जायेगी.
प्रवक्ताओं की सूची जारी
नौ प्रवक्ताओं की जिला आवंटित बिहार प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के विभिन्न जिलों के लिए अपने नौ प्रवक्ताओं की सूची बुधवार को जारी कर दी है. इसमें पटना के लिए तीन प्रवक्ताओं के नाम शामिल हैं. जारी की गयी सूची में पटना में लाल बाबू लाल, बेनीपट्टी व मधुबनी के लिए श्रीमती भावना झा, पूर्णिया के लिए बीके ठाकुर, मुंगेर के लिए अरशद अब्बास आजाद, सीतामढ़ी के लिए श्रीमती शरबत जहां फातमा, पटना के लिए विनय कुमार पप्पू, सीवान के लिए राहुल कीर्ति सिंह, पटना के लिए राजेश कुमार सिन्हा तथा गोपालगंज के लिए रंजन ऋतुराज शामिल हैं.