13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच दवा घोटाला: नौ को जांच की प्रगति की जानकारी लेगा हाइकोर्ट

पटना: पटना हाइकोर्ट नौ जनवरी को पीएमसीएच में दवा की खरीद में हुए घोटाला मामले की जांच की प्रगति की जानकारी लेगा. वर्ष 2008-09 व 2009-10 में हुई दवा की खरीद में तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सक व कर्मचारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा आरोपित बनाये गये हैं. इसकी जांच में सुस्ती को लेकर पहले भी पटना हाइकोर्ट […]

पटना: पटना हाइकोर्ट नौ जनवरी को पीएमसीएच में दवा की खरीद में हुए घोटाला मामले की जांच की प्रगति की जानकारी लेगा. वर्ष 2008-09 व 2009-10 में हुई दवा की खरीद में तत्कालीन अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सक व कर्मचारी विजिलेंस ब्यूरो द्वारा आरोपित बनाये गये हैं.

इसकी जांच में सुस्ती को लेकर पहले भी पटना हाइकोर्ट द्वारा विजिलेंस ब्यूरो को फटकार लगा चुका है. इस मामले में अब तक किसी भी चिकित्सक, कर्मी या आपूर्तिकर्ता को विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है. ब्यूरो ने निगरानी अदालत में करीब डेढ़ हजार पन्नों की जांच रिपोर्ट सौंपी है.

अभी दवा के भंडारण, आपूर्ति व वितरण किये जाने को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां निगरानी ब्यूरो को जुटानी बाकी है. निगरानी ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पीएमसीएच में दवाओं व उपकरणों की खरीद में इस तरह की घालमेल की गयी है, जिसमें बाजार मूल्य से भी ऊंची कीमत पर क्रय करने के प्रमाण मिले हैं. साथ ही निर्धारित प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया गया है.

चिकित्सक नहीं कर रहे जांच में सहयोग : निगरानी सूत्रों ने बताया कि विजिलेंस की टीम कई बार पीएमसीएच जाकर अस्पताल प्रशासन से क्रय से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कह चुकी है. पत्र भी दिये गये हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसमें असहयोगात्मक रवैया अपनाया जा रहा है. निगरानी के एसपी अजित कुमार राय व डीएसपी महाराजा कनिष्क कुमार ने सोमवार को फिर पीएमसीएच प्रशासन से कागजात मांगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें