10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खाया जहर

मुजफ्फरपुर:नये साल की पूर्व संध्या पर प्रेमिका के घर शादी का ख्याब लेकर पहुंचे प्रेमी को निराशा हाथ लगी तो उनसे खुद को खत्म करने की ठान ली. उसने प्रेमिका के घर के सामने ही जान देने की कोशिश की. इसके लिए उसने सबके सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पहले उसे कटरा पीएचसी में भर्ती […]

मुजफ्फरपुर:नये साल की पूर्व संध्या पर प्रेमिका के घर शादी का ख्याब लेकर पहुंचे प्रेमी को निराशा हाथ लगी तो उनसे खुद को खत्म करने की ठान ली. उसने प्रेमिका के घर के सामने ही जान देने की कोशिश की. इसके लिए उसने सबके सामने जहरीला पदार्थ निगल लिया. पहले उसे कटरा पीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मामला कटरा के यजुआर गांव का है. प्रेमी के पास से मंगलसूत्र व अन्य गहने मिले हैं. माना जा रहा है, इन्हें वह अपनी होनेवाली पत्नी के लिए लेकर आया था.

जानकारी के मुताबिक, कटरा थाना क्षेत्र के यजुआर गांव निवासी गणेश ठाकुर (27) गांव की ही एक लड़की से प्यार करता है. मंगलवार की देर शाम वह मंगलसूत्र, टीका सहित अन्य आभूषण लेकर उसके दरवाजे पर शादी करने पहुंच गया. वह प्रेमिका के घर पर हंगामा करने लगा. इस पर लड़की के परिजनों ने उसके साथ धक्का-मुक्की भी की. उसके हंगामा करने पर कटरा पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. गणोश ठाकुर बार-बार शादी करने की जिद पर अड़ा था. प्रेमिका के इनकार करने पर उसने झोले से जहरीला पदार्थ निकालकर मुंह में रख लिया.

थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया, पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो वह बेहोश था. उसके झोला से सिंदूर व आभूषण मिले हैं. उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसने कोई अत्यंत जहरीला पदार्थ खा लिया है. उसके पैर के मोजा से पुलिस ने सल्फास की गोली भी बरामद की है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इस बात की जानकारी नहीं मिली है, आखिर कब से उक्त युवती से गणोश प्यार करता था. साथ ही युवती भी गणोश से प्यार करती थी या नहीं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें