गया : बिहार के गया जिले के कोच थाना अंतर्गत खैरा गांव के समीप माओवादियों ने सडक निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के तीन वाहनों में बीती रात आग लगा दी.
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि करीब 40 सशस्त्र माओवादियों ने बीती रात खैरा गांव पहुंचकर सडक निर्माण में इस्तेमाल की जा रही एक पोकलेन मशीन और दो रोड रोलर्स में आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि ये वाहन सडक निर्माण में लगे गैमन इंडिया की कंटै्रक्टर कंपनी त्रिमूर्ति कंस्ट्रक्शन के हैं. गैमन इंडिया द्वारा गया जिले के इमामगंज से पटना जिला के रानियातालाब तक सडक निर्माण कराया जा रहा है.आशंका व्यक्त की जा रही है कि माओवादियों ने लेवी की मांग को लेकर इन वाहनों में आग लगायी है.