इटावा : नयी दिल्ली से भागलपुर जा रही ट्रेन में अज्ञात लुटेरों ने यात्रियों से लूटपाट की और एक यात्री को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. पीडि़त यात्रियों ने उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर वारदात की रिपोर्ट लिखायी.
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात नयी दिल्ली-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन की सामान्य बोगी में दिल्ली से चढ़े कुछ लुटेरों ने गाजियाबाद स्टेशन से निकलने के बाद यात्रियों को चाकू तथा अन्य हथियारों से आतंकित करके नकदी, लैपटाप तथा कुछ अन्य सामान लूट लिया.
उन्होंने बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर लुटेरों ने विनोद नामक यात्री को चाकू मारकर घायल कर दिया और फिरोजाबाद के पास टुंडला स्टेशन के निकट ट्रेन की चेन खींच दी और रेलगाड़ी रुकने पर भाग गये. तड़के करीब सवा चार बजे ट्रेन जब इटावा स्टेशन पहुंची तो लूट का शिकार हुए यात्रियों ने जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया.