17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन ट्रक से टकराई रेल इंजन और ट्रक क्षतिग्रस्त

बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर और पलिअहवा रेलवे स्टेशन के बीच 55041 अप मुजफ्फरपुर-गोरखपुर सवारी ट्रेन के एक रेलवे क्रासिंग से गुजर रहे एक ट्रक से आज सुबह टकरा जाने से ट्रेन का इंजन और ट्रक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ए के झा ने […]

बगहा : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर और पलिअहवा रेलवे स्टेशन के बीच 55041 अप मुजफ्फरपुर-गोरखपुर सवारी ट्रेन के एक रेलवे क्रासिंग से गुजर रहे एक ट्रक से आज सुबह टकरा जाने से ट्रेन का इंजन और ट्रक बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ए के झा ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे हुयी इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

उन्होंने बताया कि उक्त ट्रेन को दूसरे इंजन की मदद से बाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन लाकर गंतव्य के लिये रवाना कर दिया गया है तथा दुर्घटना स्थल पर मौजूद क्षतिग्रस्त रेल इंजन और ट्रक को हटाकर करीब 9:30 बजे उक्त मार्ग पर रेल परिचालन फिर से चालू कर दिया गया है. झा ने बताया कि यह दुर्घटना रेलवे क्रासिंग संख्या 62 सी के गेट मैन शिबू लाल द्वारा रेल फाटक बंद नहीं किये जाने के कारण हुयी. रेलवे द्वारा गेट मैन के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें