शिवहर : बिहार के शिवहर जिला के तरियानी थानांतर्गत औरमालिकाना गांव में प्रतिबंधित नक्सली संगठनों भाकपा माओवादियों के सशस्त्र दस्ते ने बीती रात्रि पुल निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के एक वर्कशॉप तथा पांच वाहनों में आग लगा दी.
पुलिस अधीक्षक हिमांशु शेखर ने बताया कि करीब 40 की संख्या में बीती रात्रि औरमालिकाना गांव पहुंचे सशस्त्र माओवादियों ने पुल निर्माण कार्य में लगी एक कंपनी के एक वर्कशॉप तथा चार ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी. उन्होंने बताया कि माओवादियों ने यह हमला लेवी की मांग को लेकर किया है. इस हमले शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी गयी है.