पटना : यह जीत आम आदमी की है. पहली बार देश में स्वराज की परिकल्पना की शुरुआत हो चुकी है. बिहार में आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य डॉ रत्नेश चौधरी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली सफलता पर पहली प्रतिक्रिया कुछ इसी तरह से व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव लाने के लिए जो प्रयास किया गया, वह सफल हो रहा है. महज 18 माह में इस तरह का परिणाम जनता को राहत देनेवाला है. 15 वर्षो तक दिल्ली में शासन करनेवाली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का चुनाव हार जाना अपने आप में बड़ा बदलाव का संकेत है. डॉ चौधरी ने बताया कि बिहार लोकतंत्र की राजधानी है. यहां पर भी भविष्य में होनेवाले चुनाव में बदलाव का असर दिखेगा.
दिल्ली के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र में पहली बार लोक आगे हुआ है और तंत्र पीछे. पार्टी चाहती है कि ग्रामसभा को अधिकार मिले.