पटना: फ्रांस ने आज कहा कि वह बिहार के शिक्षा, बिजली व आतिथ्य क्षेत्रों में निवेश का इच्छुक है. बिहार द्वारा दर्ज 10 फीसद से अधिक की वृद्धि दर से प्रभावित फ्रांस ने कहा कि यहां फ्रांसीसी कंपनियों के लिए काफी अवसर हैं.
फ्रांसीसी राजदूत फ्रैंकोइस रिचियर ने यहां अपनी तीन दिन की यात्र की समाप्ति के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘फ्रांसीसी कंपनियों के लिए बिहार के शिक्षा, बिजली व आतिथ्य क्षेत्रों में आर्थिक रुप से अपनी स्थिति दर्ज करने के काफी मौके हैं.’’ रिचियर ने कहा कि वह भारत में 350 फ्रांसीसी कंपनियों से बात करेंगे और उन्हें बिहार में निवेश को कहेंगे. भी बताने से उन्होंने इनकार कर दिया.