पटना: माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में रिटायर्ड शिक्षकों की कांट्रैक्ट पर नियुक्ति होगी. कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए रिटायर्ड शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.
वे अधिकतम 65 वर्ष की उम्र तक सेवा दे सकते हैं. उन्हें पेंशन की राशि काट कर वेतन दिया जायेगा.
माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भवन निर्माण के लिए 97.74 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. चालू वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ और शेष राशि अगले वर्ष में खर्च होगी.