पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार नासमझी में आतंकवादियों की मदद कर रही है. महीनों पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रतिबंधित संगठन सिमी पर प्रतिबंध की मियाद बढ़ाने को लेकर सभी राज्यों से मंतव्य मांगा था.
बिहार में उस पर प्रतिबंध की मियाद पूरी होने को है. इस पर बिहार सरकार ने अब तक गृह मंत्रालय को अपनी राय नहीं भेजी है. आखिर सरकार सिमी के मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए है? उन्होंने कहा कि जदयू आतंकवाद जैसे मुद्दे को भी धार्मिक चश्मे से देखता है.
यही वजह है कि बिहार सरकार सिमी पर अपना मंतव्य देने से बच रही है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान आतंकियों की साजिश नरेंद्र मोदी की हत्या करने की थी. रायपुर से पकड़े गये धमाकों के मास्टरमाइंड उमेर सिद्दीकी ने खुलासा किया है कि उन लोगों का मकसद नरेंद्र मोदी को मारना था.
इसके पहले कानपुर, अंबिकापुर व दिल्ली में आयोजित नरेंद्र मोदी की रैलियों की भी उसने रेकी की थी. वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण उनका मंसूबा पूरा नहीं हो पाया. अगर पटना में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते, तो आतंकियों को कोई मौका नहीं मिलता.