नवादा: बिहार के नवादा जिले के मेसकौर थानांतर्गत नीमचक गांव में पैतृक संपति में हिस्सा मांगने वाले एक व्यक्ति को उसके परिजनों ने बीती रात्रि फांसी लगाकर मार डाला.पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक का नाम अजय प्रसाद (30) है और वह नीमचक गांव निवासी देवनारायण प्रसाद के पुत्र हैं.
सूत्रों ने बताया कि अजय प्रसाद ने अपने पिता से संपति बंटवारा कर उसका हिस्सा दिए जाने देने की मांग की थी जिस पर देवनारायण प्रसाद ने अपने एक अन्य पुत्र के साथ मिलकर अजय के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी.मृतक के ससुर राजकुमार प्रसाद द्वारा इस मामले में स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराए जाने पर पुलिस ने नीमचक गांव पहुंचकर अजय के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद से देवनारायण और उनका दूसरा पुत्र फरार है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है.