पटना: बिहार के कई जिलों में तैनात रहे रिटायर्ड डीएसपी इमरान हसन के घर आतंकी इम्तियाज अंसारी के साथ तहसीन अख्तर व हैदर अली का बेरोक-टोक आना जाना था. हसन का रांची के डोरंडा इलाके में मकान है. फिलहाल वह परिवार के साथ अमेरिका गये हुए हैं. वहां से आने के बाद एनआइए पूछताछ करेगी. उनके घर कई दिनों तक इम्तियाज ठहरता भी था. इसका खुलासा उसने पूछताछ में किया है. तहसीन से उसकी मुलाकात डीएसपी के घर ही हुई थी.
इम्तियाज की रिमांड अवधि भी कोर्ट के आदेश से बढ़ा दी गयी है. एनआइए उससे अब 18 नवंबर तक पूछताछ कर सकती है. पहले सिर्फ तीन दिनों के लिए ही उसे रिमांड पर कोर्ट ने दिया था. एनआइए ने उसे 11 नवंबर को रिमांड पर लिया था. पूछताछ में उसने और भी कई खुलासे किये हैं. सूत्रों का कहना है कि इम्तियाज आइएम से जुड़ कर करीब साल भर से अधिक समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल था.
इसकी जानकारी डीएसपी इमरान को भी अच्छी तरह से रही होगी. पूछताछ में जिस तरीके से इम्तियाज ने इमरान के घर बेरोक-टोक आने-जाने व छिपे रहने के बारे में बताया, उससे यही जाहिर होता है कि उसकी आतंकी गतिविधियों के बारे में इमरान हसन को अच्छी तरह से पता था. रांची से ही गिरफ्तार आतंकी उज्जैर अहमद के बारे में भी इमरान हसन के घर आने-जाने की जानकारी मिली है. उज्जैर का घर भी डोरंडा इलाके में ही है. उज्जैर को एनआइए ने दिल्ली व बोधगया के महाबोधि मंदिर में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार किया है. सूत्रों का कहना है कि इमरान हसन सिमी को भी परोक्ष रूप से मदद किया करते थे. वह करीब दो साल पहले रिटायर्ड हुए हैं. रिटायरमेंट के बाद वह डोरंडा में रहते थे.
कहीं भटकल भी तो पनाह नहीं लेता था डीएसपी के घर : पटना बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तहसीन अख्तर उर्फ मोनू व हैदर अली के रिटायर्ड डीएसपी के घर छिपने की इम्तियाज से मिली जानकारी के बाद एनआइए अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यासीन भटकल भी तो उनके घर पनाह नहीं लेता था. आइएम के संस्थापक यासीन भटकल उर्फ मो अहमद सिद्दीवपा को एनआइए की टीम ने इसी साल आठ अगस्त को मोतिहारी से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले यासीन अक्सर रांची आया-जाया करता था. वह रांची में कई-कई दिनों तक रूकता भी था. इससे भी शक जाहिर होता है कि कहीं यासीन रांची आने के बाद इमरान हसन के घर पर ही तो नहीं रुकता था.