पटना: बिहार के एक वरिष्ठ मंत्री ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर देश का सबसे बड़ा आतंकवादी होने का आरोप लगाते हुए आज दावा किया कि उनके सत्ता में आने को लेकर अल्पसंख्यक और गरीब भयभीत हैं.
बिहार के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने मोदी को देश के लिए खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि उनसे बड़ा आतंकवादी देश में नहीं है.
सिंह ने कहा कि देश की सत्ता मिलते ही मोदी लोकतंत्र रुपी नकाब को उतार फेकेंगे और देश को ऐसे खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा करेंगे कि जहां वह खंड खंड होकर टूट जाएगा.