12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भरें बिल, नहीं तो बिजली होगी गुल

पटना: ऊर्जा विभाग ने बीएमपी, पुलिस कॉलोनियों व अन्य उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि 10 नवंबर तक बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें. साथ ही अवैध रूप से घरों में जल रहे बिजली को वैध कराने के लिए मीटर लगवा लें. ऐसा नहीं होने पर 11 नवंबर यानी छठ के बाद वहां की […]

पटना: ऊर्जा विभाग ने बीएमपी, पुलिस कॉलोनियों व अन्य उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि 10 नवंबर तक बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें. साथ ही अवैध रूप से घरों में जल रहे बिजली को वैध कराने के लिए मीटर लगवा लें. ऐसा नहीं होने पर 11 नवंबर यानी छठ के बाद वहां की बिजली गुल कर दी जायेगी. चेतावनी के बाद पुलिस मुख्यालय को पुराने पत्रों का स्मरण कराते हुए बकाया बिजली बिल का भुगतान करने को कहा गया है.

इधर, पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि सभी बीएमपी कमांडेंट को पूर्व में ही बकाया बिजली बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया जा चुका है.अन्य पुलिस कॉलोनियों में भी बिजली बिल के भुगतान के लिए सभी एसपी को निर्देश दिया है. इन कॉलोनियों पर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी का 400 करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है. दो माह पूर्व भी बीएमपी कॉलोनी में बकाया बिजली बिल की वसूली और अवैध कनेक्शन काटने के लिए बोर्ड के कर्मचारी गये थे, उस वक्त वहां रह रहे पुलिस कर्मियों के परिजनों ने हंगामा किया था. कई दिनों तक बिजली वहां गुल रही थी.

बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद वहां इस शर्त पर बिजली आपूर्ति शुरू की गयी थी कि जिन मकानों में बिजली कनेक्शन नहीं है वहां कनेक्शन लेकर मीटर लगाया जायेगा तथा बकाया बिल का भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई. अब फिर एक बार पावर होल्डिंग कंपनी ने नोटिस भेजा है.

झोंपड़पट्टी की कटेगी बत्ती
सरकार को विभिन्न स्तरों से सूचना है कि पीएमसीएच व एनएमसीएच परिसर में झोंपड़ी बना कर अवैध ढंग से रहे लोगों द्वारा चोरी की बिजली जलायी जा रही है. इसके बदले में राजस्व नहीं मिल रहा है. अधिकारी मानते हैं कि जो रह रहे हैं वह अवैध तरीके से रह रहे हैं. सूचना है कि अस्पताल के विभिन्न विभागों में लगे मीटर की टेंपरिंग कर बिजली जला रहे हैं. परिणाम है कि बिल अस्पताल प्रशासन को भरना पड़ रहा है. यही स्थिति जिला अस्पतालों की भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें