मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला के कोतवाली थाना अंतर्गत शिवाजी चौक के समीप स्थित एक मकान में आभूषण कारोबारी ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का नाम जय बंबईया (25)है और वह पिछले कुछ दिनों से अवसाद से ग्रसित थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मुंगेर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.