पटना: दिल्ली के तर्ज पर पटना में सहकारी हाट बनेगा. पटना संग्रहालय की बगल में बिहार को-ऑपरेटिव फेडरेशन करीब एक एकड़ जमीन पर सहकारी हाट के साथ ही बहुमंजिला सहकार भवन बनायेगा. फेडरेशन निदेशक मंडल के निर्णय पर यह योजना तैयार की गयी है. दूर-दराज के गांवों व कस्बों में काम कर रही सहकारी संस्थाओं को कम किराये पर दुकान आवंटित की जायेगी.
भवन निर्माण पीपीपी मोड में कराया जायेगा. भवन निर्माण करानेवाली कंपनी को भी उचित लाभ दिलाया जायेगा. भवन तीन मंजिला होगा. इसमें दुकान के साथ कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा. बिहार राज्य को-ऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय कुमार शाही व एमडी बीएन झा ने बताया कि सहकारी हाट का लाभ सहकारी संस्थाओं को मिलेगा. सहकारिता के जुड़े कारीगरों, महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा.
सरकार की अंतिम सहमति यानी कैबिनेट से सहकारी हाट निर्माण की अनुमति मिलते ही निर्माण शुरू कराया जायेगा. दो वर्षो में भवन निर्माण करा कर दुकान आवंटित करने का लक्ष्य है.
फेडरेशन कर्मियों को मिलेगा पांचवें वेतन आयोग का लाभ: फेडरेशन निदेशक मंडल की बैठक में कर्मचारियों को पांचवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार वेतन में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया. इससे फेडरेशन के 18 कर्मचारियों को लाभ होगा. फेडरेशन की खाली जमीन को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से लोगों को किराये पर शादी-ब्याह व सम्मेलन के लिए दिया जायेगा. किराये में भी वृद्धि होगी. 14-21 नवंबर तक विश्व सहकारी सप्ताह मनाया जायेगा. इसमें विभिन्न कार्यक्रम होंगे. बैठक में अध्यक्ष विनय कुमार शाही, एमडी बीएन झा, निदेशक मंडल के शंभु प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार, वैद्यनाथ सिंह, अजय कुमार, अरविंद कुमार सिंह, राज किशोर सिंह, अनिल कुमार झा आदि मौजूद थे.