19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुर ने कहा,लोस चुनावों में लालू समर्थक भाजपा को देंगे वोट

नयी दिल्ली : पटना में रविवार को होने जा रही नरेन्द्र मोदी की बहु-प्रतीक्षित ‘‘हुंकार रैली’’ की तैयारियों के बीच भाजपा के उपाध्यक्ष सी पी ठाकुर ने आज दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता काफी घटी है और बदली परिस्थितियों में राजद नेता लालू प्रसाद के समर्थक भी लोकसभा चुनाव में […]

नयी दिल्ली : पटना में रविवार को होने जा रही नरेन्द्र मोदी की बहु-प्रतीक्षित ‘‘हुंकार रैली’’ की तैयारियों के बीच भाजपा के उपाध्यक्ष सी पी ठाकुर ने आज दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता काफी घटी है और बदली परिस्थितियों में राजद नेता लालू प्रसाद के समर्थक भी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे.

ठाकुर ने बातचीत में कहा, ‘‘ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों का दुष्प्रचार विफल हो गया है. अब मुस्लिम समुदाय भी मानने लगा है कि कांग्रेस, जदयू, राजद जैसे दल मोदी का भय दिखा कर उनका शोषण कर रहे हैं और उनकी स्थिति जस की तस बनी हुई है.’’ उन्होंने कहा कि कथित नेतृत्व की कमी और व्यापक भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली में केंद्र के स्तर पर राजनीतिक और प्रशासनिक खालीपन उत्पन्न हो गया है जिसे केवल मोदी ही भर सकते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार की कार्यशैली पर लोगों में व्यापक असंतोष है और सामाजिक समीकरण भी उनके खिलाफ हैं. लालू प्रसाद के जेल जाने से उनके समर्थकों में उनके प्रति सहानुभूति की बात स्वीकार करने के बावजूद उन्होंने दावा किया कि बदली परिस्थितियों में लोकसभा चुनाव में वे भाजपा को वोट देंगे.

ठाकुर ने कहा, ‘‘ लालू समर्थक लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देंगे, विधानसभा चुनाव के बारे में वे बाद में फैसला कर सकते हैं.’’ भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने कुछ समय पहले भाजपा के शीर्ष नेताओं को भोज पर बुलाने के बाद उसे रद्द कर दिया था और इससे राज्य के लोगों की आतिथ्य सत्कार की भावना को धक्का लगा है. हुंकार रैली के जरिये प्रदेश के लोग इस दाग को धोयेंगे.

ठाकुर ने कहा कि भाजपा बिहार के सभी इलाकों में अपने आधार का विस्तार करने के कार्य में जुटी हुई है, इस दिशा में गांव गांव और बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने हरियाणा में भाजपा कार्य समिति की बैठक में कहा था कि बिहार में हम 40 सीटों पर काम कर रहे हैं. इस पर विवाद भी उत्पन्न हुआ था. लेकिन आज यह बात सही साबित हुई है.’’ भाजपा उपाध्यक्ष ने कहा कि जदयू से अलग होने के बाद सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर पार्टी जोरदार ढंग से तैयार कर रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोग भाजपा को समर्थन दे रहे हैं. इन सभी बातों का ‘हुंकार रैली’ पर प्रभाव जरुर दिखेगा. उन्होंने कहा ‘‘ पिछले दो महीने से सभी नेता इस रैली की तैयारी में लगे हुये हैं. जिला स्तर पर बैठक की गई और बड़े पैमाने पर लोग स्वत:स्फूर्त रुप से इसमें हिस्सा लेने आयेंगे.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें