पटना : भाजपा प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उनके प्रतिद्वंद्वी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घरेलू मैदान पर यहां 27 अक्तूबर को होने वाली पहली रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पीटीआई से कहा कि पार्टी ने हुंकार रैली के लिए 11 रेलगाड़ियां आरक्षित की है. रैली के दौरान मंच के पीछे एक बड़ा स्क्रीन लगाया जाएगा ताकि उसमें गुजरात के मुख्यमंत्री की एक विशाल छवि दिखाई जा सके.
30 फुट के इस स्क्रीन के जरिए नालंदा विश्वविद्यालय, बोध गया मंदिर, गोल घर समेत राज्य के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थानों तथा महान शख्सियतों के स्लाइड शो दिखाए जाएंगे. सुशील मोदी ने बताया कि जिन शख्सियतों के चित्र दिखाए जाएंगे उनमें 1857 की क्रांति के नायक वीर कुंवर सिंह, स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद और लोकनायक जयप्रकाश नारायण जेपी शामिल हैं. ये सभी बिहार के रहने वाले थे.
उन्होंने कहा, टीवी चैनल रैली को कवर करने का काम एक कैमरामैन को ही सौंप सकते हैं जो केवल एक ओर ही अपने कैमरे को जूम कर सकता है इसलिए हमने 12 वीडियो कैमरों के लैंसों के जरिए रैली की तस्वीरें लेने का निर्णय किया है.