मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिला की पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य बाबूलाल यादव की खड़गपुर थाना अंतर्गत घोघरडीह गांव स्थित करीब नौ लाख रुपये मूल्य के एक भूखंड को आज जब्त कर लिया.
मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने बताया कि गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत भाकपा माओवादी के हार्डकोर सदस्य बाबूलाल यादव की घोघरडीह गांव स्थित करीब नौ लाख रुपये की 124 डिसमिल जमीन को आज जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले महीने गिरफ्तार बाबू लाल यादव वर्तमान में मुंगेर मंडल कारा में बंद है.