पटना: जब से नरेंद्र मोदी पीएम उम्मीदवार घोषित हुए हैं, उनकी तमाम रैलियां विवादों का केंद्र बनतीजा रही हैं.इस बार विवाद के केंद्र में है मोदी की हुंकार रैली.यह चर्चा हो रही है कि इस रैली के लिए सूरत में30हजार नमो कुरते बनवाये जा रहे हैं.यह कुरते मोदी की रैली से पहले पटना पहुंच जायेंगे.इन कुरतों की विशेषता यह है कि इसके एक ओर कमल अंकित है,तो दूसरी ओर नमो मंत्रा लिखा है.
इस कुरतों की सिलाई का जिम्मा भाजपा ने सूरत के एक होलसेल कपडा व्यापारी को ऑर्डर दिया है.गौर करने वाली बात यह है कि इन कुरतों की सिलाई मुसलमान दरजी कर रहे हैं.इन कुरतों की डिजाइन वैसी है,जैसे कुरते अकसर मुसलमान पहना करते हैं.इन कुरतों के कॉलर पर नमो मंत्र की कढाई भी की गयी है
.27 अक्तूबर को पटना में आयोजित मोदी की हुंकार रैली भी कई विवादों में है. पहले तो उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जगह देने को तैयार नहीं हो रहे थे, फिर भाजपा विधायक पर यह आरोप भी लगा है कि उन्होंने इस रैली के लिए धमकी देकर एक मिल मालिक से पांच लाख रुपये की मांग की.