पटना: फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने के बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के आरोप फर्जी शैक्षणिक डिग्री के जरिए नौकरी पाने का आरोप पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेस्सी जार्ज ने मानहानि का मुकदमा किया है जिसे अदालत ने सुनवाई के लिए आज स्वीकार कर लिया.
जेस्सी ने 22 जून को अपने वकील सुबोध कुमार झा के जरिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में रामधनी सिंह के खिलाफ भादवि की धारा 499 के तहत मानहानि की शिकायत दर्ज की थी जिसपर उन्होंने उनसे अदालत के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखे जाने को कहा था.
उन्होंने आज अदालत के समक्ष पेश होकर इस मामले में अपना पक्ष रखा. इसपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए न्यायिक दंडाधिकारी रागिनी कुमारी की अदालत में हस्तांतरित करते हुए इसकी अगली सुनवाई की तारीख आगामी 13 जुलाई निर्धारित की.
जेस्सी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री के उनकी डिग्री को फर्जी बताने से छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की नजरों में उनकी छवि धुमिल हुई है.उन्होंने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र माध्यमिक बोर्ड से मैट्रिक करने, सोफिया कालेज से बीएससी और बीएड और मुंबई से एमएड करने के बाद पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. वह आठ साल तक सेंट्रल स्कूल में कार्य करने के बाद 2003 में पटना विश्वविद्यालय में व्याख्यता के पद पर बहाल हुईं और गत अप्रैल 2011 से पटना महिला प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.