पटना: जनता दल (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.
अपनी लोकसभा सीट मधेपुरा जा रहे यादव ने पटना हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा ‘‘लोकसभा में 540 से अधिक सीटें हैं. आप क्यों शीर्ष पद को कमतर कर रहे हैं. जद :यू: एक छोटी पार्टी है और इस पद पर दावा करने के लिए बड़ी संख्या में सीटें नहीं जीत सकती.’‘
उनसे पूछा गया कि जद:यू: के कई नेताओं की राय में नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. इस पर यादव ने कहा ‘‘इस बात का कोई मतलब नहीं है.’‘ संवाददाताओं के बार बार सवाल पूछने पर यादव ने कहा ‘‘देश के प्रधानमंत्री के शीर्ष पद की गरिमा कम मत कीजिये.’‘कुछ चुनाव संबंधी सर्वेक्षणों में संकेत दिया गया था कि अगर संप्रग और राजग को अपेक्षित सीटें न मिलने पर ‘‘तीसरा मोर्चा’‘ संभावना बनता है तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो सकते हैं.
हाल ही में बिहार के वरिष्ठ मंत्री ब्रिशेन पटेल ने कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार उपयुक्त प्रत्याशी हैं.