पटना : पटना उच्च न्यायालय की निवर्तमान न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीमा अली खान का गुडगांव स्थित मेदांता अस्पताल में आज दोपहर निधन हो गया.
वर्ष 1953 में जन्मी खान वर्ष 2006 में पटना उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हुई थीं. कैंसर रोग से ग्रसित खान लंबे समय से बीमार थीं. उनके परिवार में उनके पति तथा एक पुत्र एवं एक पुत्री है.उनके पुत्र समीर अली खान वर्तमान में उच्चतम न्यायालय में अधिवक्ता हैं.