पटना : बोरिंग रोड चौराहे पर रविवार की शाम लोगों ने छात्र से छेड़खानी के आरोप में एक युवक की पिटाई कर दी. दर्जनों की संख्या में रहे लोगों ने लप्पड़–थप्पड़ की बरसात कर दी.
घटना की जानकारी मिलते हेल्पलाइन में तैनात सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आये और लोगों के चंगुल से युवक को छुड़ा लिया. युवक मुजफ्फरपुर के बोचहां का रहनेवाला है और बोरिंग रोड में एक निजी छात्रावास में रह कर कोचिंग में पढ़ाई करता है.
पुलिस ने हेल्पलाइन में युवक का नाम–पता अंकित कर लिया गया और परिजनों को मोबाइल फोन से घटना की जानकारी दे दी. बताया जाता है कि बोरिंग रोड चौराहे पर एक युवक काफी तेजी से आया और छात्र के पास आ कर कुछ कहने लगा. छात्र ने अपने पिता को जानकारी दी और पिता ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. छेड़खानी होने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस के समक्ष छात्र ने बताया कि वह छात्र को पहचानता नहीं है.
वह केवल यह पूछने गया था कि उसके बैच का टेस्ट कब है. जब उससे पूछा गया कि वह पहचानता नहीं है तो पूछने क्यों गया? इस पर उसने बताया कि छात्र के पास उसके ही कोचिंग का बैग था. इसलिए वह पूछने गया. छात्र ने प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी है.