12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ में माओवादी हमले के बाद बिहार में हाईअलर्ट

पटना-नवादा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में माओवादी हमले के बाद बिहार के नवादा एवं मुंगेर सहित अन्य जिलों में विस्फोटक एवं आग्नेयास्त्र बरामदगी के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील खोपड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में 13 जवानों की जान लेने वाले माओवादी हमले के बाद […]

पटना-नवादा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में माओवादी हमले के बाद बिहार के नवादा एवं मुंगेर सहित अन्य जिलों में विस्फोटक एवं आग्नेयास्त्र बरामदगी के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) सुशील खोपड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाडा में 13 जवानों की जान लेने वाले माओवादी हमले के बाद तथा बिहार के नवादा एवं मंुगेर जिलों में विस्फोटक तथा आग्नेयास्त्र की बरामदगी के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नवादा जिले के कव्वाकोल थाना क्षेत्र में माओवादियों के एक गुप्त प्रशिक्षण केंद्र से पुलिस ने आज एक इंसास राइफल, एक कारबाइन, दो ग्रेनेड, छह मैगजीन, 140 कारतूस, वाकी-टाकी और पुलिस वर्दी जब्त की.

खोपडे ने बताया कि इस अभियान में पटना और जमुई जिलों से गयी विशेष कार्यबल की टीमें शामिल थीं. इस सिलसिले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.

उल्लेखनीय है कि बिहार की मुंगेर जिला पुलिस और विशेष कार्यबल की टीम ने कल भीमबांध आश्रयणी इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा 600 मीटर की दूरी के बीच लगायी गयीं 60 बांरूदी सुरंगों को बरामद कर कल उन्हें निष्क्रिय कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें