पटना: डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को रूबन मेमोरियल में तीन व जगदीश मेमोरियल में एक और मरीज भरती हुआ.
रूबन मेमोरियल में भरती मरीज पटना, आरा व रोहतास तथा जगदीश मेमोरियल में भरती मरीज औरंगाबाद का रहनेवाला है. सिविल सजर्न डॉ लखींद्र प्रसाद ने भी इसकी पुष्टि की है.
एक की तबीयत बिगड़ी
इधर, मंगलवार को पीएमसीएच में कोचस के एक मरीज को भरती कराया गया था. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उसे आइसीयू में शिफ्ट किया गया. पांच यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि मरीज को गुरुवार को वार्ड में लाया जायेगा.