12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिनी ने किया भोजपुरी अकादमी ब्रांड एम्बेसेडर बनने से इनकार

पटना: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने विवादों के मद्देनजर बिहार भोजपुरी अकादमी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जाने से मना कर दिया है. गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने गत 21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में बिहार भोजपुरी अकादमी के सम्मान को गत 16 अगस्त को यह कहते हुए लौटा दिया था कि मालिनी अवधि […]

पटना: लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने विवादों के मद्देनजर बिहार भोजपुरी अकादमी का ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जाने से मना कर दिया है. गायक एवं अभिनेता मनोज तिवारी ने गत 21 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन में बिहार भोजपुरी अकादमी के सम्मान को गत 16 अगस्त को यह कहते हुए लौटा दिया था कि मालिनी अवधि गायिका हैं और भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शारदा सिन्हा, भारत शर्मा या अभिनेता रवि किशन को भोजपुरी अकादमी द्वारा ब्रांड एम्बेसेडर नहीं बनाना उनका अपमान है.

बिहार भोजपुरी अकादमी के अध्यक्ष प्रो रविकांत दूबे ने आज कहा कि अकादमी ने गत 30 जुलाई को मालिनी अवस्थी को अपना अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक राजदूत नियुक्त किया जिसे मालिनी ने स्वीकार कर लिया था. उन्होंने कहा कि बाद में इसको लेकर भोजपुरी संगठनों और कलाकारों के असहमति और विरोध के मद्देनजर मालिनी ने एक पत्र भेजकर बिहार भोजपुरी अकादमी द्वारा ब्रांड एम्बेसेडर बनने के लिए दी गयी स्वीकृति को वापस लेने का निर्णय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें