पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बिहार का खाते हैं और पूरे हिंदुस्तान का गाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह आरोप गलत है कि भाजपा के लोग बिहार का खाते हैं और गुजरात का गाते हैं. 80 प्रतिशत युवा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखता चाहते हैं. जब तक भाजपा सरकार के साथ थी, तब तक विकास हो रहा था. अब तो सरकार बचाने में ही समय बीत रहा है.
चार निर्दलीय व चार कांग्रेस विधायकों के भरोसे सरकार चल रही है. श्री मोदी सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोरचा के युवा जोड़ो अभियान की शुरुआत कर रहे थे. उन्होंने कहा, राजद अध्यक्ष तांत्रिक की शरण में हैं, लेकिन भाजपा को जनता पर भरोसा है. नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नाम पर भाजपा से गंठबंधन तोड़ कर बिहार की जनता के साथ विश्वासघात किया है. मशरक कांड में सरकार की संवेदनहीनता दिखी. बच्चों को मशरक से पीएमसीएच लाने में 11-12 घंटे लग गये. गया के बौद्ध मंदिर में आतंकी हमला में सरकार की लापरवाही थी. आइबी की सूचना के बाद भी मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी सुरक्षा एजेंसी के भरोसे छोड़ दी गयी.
कांग्रेस के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार ने देश की आर्थिक हालत खराब कर दी. भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा दी. भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगा तो युवाओं को नौकरी नहीं मिलेगी. उन्होंने युवाओं से 27 अक्तूबर को गांधी मैदान में होनेवाली रैली में शिरकत करने की अपील की.भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी ने कहा कि युवा भाजपा की ताकत हैं. बिहार में युवाओं का झुकाव भाजपा की ओर हो रहा है. भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व बिहार के प्रभारी मधुकेश्वर देसाई ने कहा कि गुजरात को बिहार का हाथ मिलेगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भाजपा की सरकार बनेगी. विधायक नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर देश का युवा उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है. प्रदेश महामंत्री डॉ संजीव चौरसिया ने कहा कि देश में युवा ही परिवर्तन ला सकता है.
अध्यक्षता युवा मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, संचालन उपमहापौर रूप नारायण मेहता व धन्यवाद ज्ञापन अतुल कुमार ने किया. मौके पर अमित सिंह, रमण सिंह, संजय गुप्ता, साकेत सिंह, योगेश पांडेय, पुरुषोत्तम कुमार, सुनील यादव, राधवेंद्र, मनीष पांडेय, दिलीप सिंह, दुर्गेश कुमार सिंह, डॉ आनंद वर्धन, अर्चन राय, सेतु सिन्हा, राजीव रंजन, भारतेंदु मिश्र व अमित ठाकुर मौजूद थे.