पटना:बिहार के छपरा में मिड-डे मील हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी तोड़ते हुये कहा कि छपरा की घटना दिल दहलाने वाली है. मैं कभी चुप रहने वालों में से नहीं हूं पर कुछ लाचारी होने के कारण मैं कुछ बोल नहीं सका. इससे पहले सरकार की ओर से मंत्रियों ने कहा था नीतीश कुमार के पैर में फ्रैक्चर के कारण प्लास्टर चढ़ा था.
मिड-डे मील के बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया जाएगा. कीटनाशक की इतनी मात्रा का होना कुछ संकेत की ओर इशारा करती है. इस प्रकार की योजना में तमाम खामिया होने की बात कह नीतीश कुमार ने कहा कि ’योजना को और बेहतर बनाए जाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना पर दोषारोपण नहीं होना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि घटना के बाद जांच के रास्ते में बाधा खड़ी की गई. साथ ही हादसे के शिकार गांव के विकास भी बात नीतीश कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस गांव में एक नया हाईस्कूल खोला जाएगा. उनका यह भी कहना था कि गांव में हर व्यक्ति को सरकार की ओर जारी सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.