औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला के गोह थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ आज देर शाम हुई मुठभेड में सैप के दो जवानों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड में घायल हुए तीन जवानों को इलाज के लिए गोह स्थित अस्पताल लाया गया है. हथियारों से लैस गोह बाजार पहुंचे करीब 50 माओवादियों दिलारु नदी पर अवस्थित एक पुल को विस्फोट लगाकर उडा दिया है और वहां स्थित निजी निर्माण कंपनी एमबीएल के तीन वाहनों में आग लगा दी है.
पुलिस द्वारा पूरे इलाके की नाकेबंदी कर माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी गयी है. इलाके में रुक-रुककर दोनों ओर से गोली बारी जारी है.