13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों को एक और अवसर

गया: तीन साल की सेवा पूरा कर चुके वैसे नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, जो दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं या फिर शामिल होकर भी असफल घोषित किये जा चुके हैं. शिक्षा विभाग ने तीसरी बार 19 अक्तूबर को दक्षता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए विहित प्रपत्र […]

गया: तीन साल की सेवा पूरा कर चुके वैसे नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, जो दक्षता परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं या फिर शामिल होकर भी असफल घोषित किये जा चुके हैं. शिक्षा विभाग ने तीसरी बार 19 अक्तूबर को दक्षता परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए विहित प्रपत्र में 31 जुलाई तक डीइओ ऑफिस में आवेदन किया जा सकता है.

ज्ञातव्य है कि बिहार प्रारंभिक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली-2006 व संशोधित नियमावली 2009 के अनुसार नियोजित शिक्षकों को प्रत्येक तीन साल पर दक्षता (मूल्यांकन) परीक्षा पास करना अनिवार्य है. नियमावली में दक्षता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए वेतन वृद्धि, जबकि पास नहीं करनेवालों का सेवा से हटा देने का प्रावधान है. इसी आलोक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने दक्षता परीक्षा के लाभ से वंचित नियोजित शिक्षकों को एक अवसर और देते हुए 19 अक्तूबर को तीसरी दक्षता परीक्षा कराने निर्णय लिया है. इससे पूर्व 20 फरवरी 2011 व 15 अक्तूबर 2009 को दक्षता परीक्षा हो चुकी है.

तीसरी परीक्षा में भी शामिल नहीं होनेवाले शिक्षकों के बारे में माना जायेगा कि वे दक्षता परीक्षा के मौके का उपयोग कर चुके हैं. हालांकि, इस परीक्षा में सिर्फ वैसे नियोजित शिक्षक ही शामिल हो सकेंगे, जो तीन साल की सेवा पूरी कर चुके हैं और पूर्व की दक्षता परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाये हैं. वैसे असफल शिक्षकों को भी मौका मिलेगा, जो केवल एक ही परीक्षा में शामिल हुए हैं. प्रथम व द्वितीय दोनों परीक्षाओं में असफल होनेवाले व परीक्षा के दौरान कदाचार में लिप्त पाये गये शिक्षकों के इस परीक्षा में शामिल होने पर राक लगा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें