लखीसराय: पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर सीधे हमला बोलते हुए कनफुकवा लोगों से सावधान रहने की सलाह दी. संपर्क यात्र के सातवें दिन लखीसराय में 13वें जिला सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिल्लीवाले लोग विकास की बात करेंगे और इनके कार्यकर्ता सद्भाव के माहौल को बिगाड़ते हुए तनाव पैदा करेंगे. नीतीश ने कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अब आप चुप मत बैठिये.
लोकतंत्र बोली से चलता है, गोली से नहीं. अपने 43 मिनट के संबोधन में नीतीश कुमार ने कहा कि अब चैन से मत बैठिये. देखिये कनफुकवा गांव में आ गया है, तो तुरंत उसके पास जाइये और बहस लड़ाइये. अगर वह भाग जाये, तो जिसका कान फूंका है, उसे बताइये की कैसे ये वायदा करके मुकर जाते हैं. उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने की कोशिश होगी, इसलिए सतर्क रहिए और किसी भी कीमत पर समाज में सद्भाव का वातावरण कायम रखिए.
उन्होंने भाजपा पर महा झूठ बोलने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने पहले झांसा देकर दिल्ली को हथिया लिया, अब कह रहे हैं कि एक ही पार्टी की सरकार केंद्र और राज्य में होनी चाहिए तभी राज्यों का बेहतर तरीके से विकास होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि जब गुजरात, एमपी एवं छतीसगढ़ में विकास हुआ, तो क्या उस समय केंद्र में भाजपा की सरकार थी. विपरीत परिस्थितियों में भी बिहार ने देश में सर्वाधिक विकास दर प्राप्त किया. पूर्व सीएम ने कालाधन एवं खाद्यान्न के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी से सीधे सवाल किया.
उन्होंने जो वायदा चुनाव प्रचार में किया, क्या उन वायदे को पूरा किया जा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी के पुराने भाषण को जनता को सुना कर उनकी वादाखिलाफी की ओर कार्यकर्ताओं का ध्यान आकृष्ट किया. नीतीश ने कहा कि अफवाह फैलानेवालों की पोल खोलनी होगी. उन्होंने उन सभी मुद्दों पर भाजपा को घेरा, जिनके बल पर भाजपा ने चुनाव में वोट मांगा था. विदेशों में जमा कालाधन मुद्दे पर घेरते हुए पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को बाबा रामदेव, गृहमंत्री राजनाथ सिंह व सबसे अंत में पीएम नरेंद्र मोदी के चुनाव पूर्व भाषण की ओडियो रिकॉर्डिग सुनाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 100 दिनों के अंदर विदेशों में जमा कालाधन की पाई-पाई लाने की बात कही. आज 175 दिन हो गये, लेकिन इसका कोई अता-पता नहीं है. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलम देवी ने की. संचालन पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने किया.