पटना: गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो जल्द ही शहर की गैस एजेंसियों में आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो जायेगा. इसके लिए गैस कंपनियों और आधार कार्ड बनानेवाली कंपनियों के बीच बात चल रही है. सूत्रों के अनुसार जिन एजेंसियों में अधिक जगह मिलेगी, वहां तत्काल आधार कार्ड बनाने का काम शुरू हो जायेगा.
वैसे जरूरत पड़ी, तो तीन-चार गैस एजेंसियों के लिए एक ही जगह पर आधार कार्ड बनाये जायेंगे. गैस कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार एक-एक गैस एजेंसी में 10 से 18 हजार तक ग्राहक हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों ने अब तक आधार कार्ड नहीं बनवाये हैं. जिन एजेंसियों में आधार कार्ड बनाये जायेंगे, वहां बजाप्ता बैनर लगा कर इसकी सूचना दी जायेगी. इसके अलावा वेंडर के माध्यम से भी ग्राहक को आधार कार्ड बनाये जाने की सूचना दी जायेगी. मालूम हो कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर फॉर एलपीजी योजना (डीबीटीएल) के लिए यह पहल की जा रही है.
कराना होगा लिंक अप
गैस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, वे बैंक एकाउंट से लिंक अप करा सकते हैं. इसके बाद उनको गैस सब्सिडी का लाभ मिलेगा. लेकिन जिनका बाद में आधार कार्ड बन जायेगा, उनको अपने बैंक एकाउंट से आधार कार्ड को लिंक अप करा लेना होगा.