पटना: मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि महादलितों के सामने सबसे बड़ी समस्या अशिक्षा, अंधविश्वास व परंपरा में विश्वास और खानपान में परिवर्तन नहीं लाना है.
रविवार को गेट पब्लिक लाइब्रेरी में भूदान यज्ञ समिति द्वारा आयोजित भूदान महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब नीतीश कुमार सीएम बने, तो 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया. इसका बड़ा लाभ मिला है. इसके बावजूद सामाजिक और आर्थिक रूप से बहुत बदलाव नहीं हो सका है. उन्होंने महादलितों से कहा, सवर्ण समाज के लोग नहीं चाहेंगे कि तुम पढ़ो अन्यथा उनका काम कौन करेगा.
इसके लिए वह बरगलायेंगे. पढ़ाई पर ध्यान दो. दारू तो बड़े लोगों को भी पी गया है. इसमें अब बड़े लोग भी कूद पड़े हैं. उनका भोजन अच्छा होता है, लेकिन गरीब तो दारू पीने के बाद तीन रोटी खाकर सो जाता है. सुबह में दारू गटक लेता है. इस कारण 55-60 साल में ही मर जाता है.
जमीन का परचा तीन-चार जगहों पर रखें
भूदान की जमीन की समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन का परचा तीन-चार जगह रखें. गरीबों की झोंपड़ी में कहां रहेगा यह? उन्होंने कहा कि भूदान की जमीन को कोई बेच-खरीद नहीं सकता है. उन्होंने प्रधान सचिव व्यास जी को निर्देश दिया कि कैंप लगा कर ऐसे लोगों की जानकारी लीजिए. सबसे जमीन वापस ली जायेगी. इसके लिए उन्होंने अभियान चलाने का निर्देश दिया. भूदान की जमीन पर मुकदमा पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए विशेष पीपी नियुक्त करेंगे. इससे मुकदमों की सुनवाई में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि भूदान समेत अन्य जमीन वितरण के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2015 है. इसके बाद जिस जिले में मामला लंबित होगा, वहां पदाधिकारी पर जिम्मेवारी तय होगी. भूदान जमीन को लेकर 40 हजार टोलासेवक और विकास मित्र का सहयोग लेने का सुझाव देते हुए कहा कि यदि वे काम नहीं करते हैं,तो उन्हें बाहर निकाल देंगे.
31 मार्च तक जमीन देने का काम होगा पूरा
प्रधान सचिव व्यास जी ने भूमिहीनों के लिए सरकार की भूमि दखल देहानी, वास रहित लोगों को जमीन देने, दाखिल-खारिज के लिए पंचायत स्तर पर कैंप की जानकारी देते हुए कहा कि 31 मार्च तक जमीन बांटने का काम पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में भूमि सुधार की एजेंडा खत्म नहीं हुआ है. भूदान यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुमार शुभ मूर्ति ने भूदान जमीन वितरण की समस्या और कार्य विस्तार की जानकारी दी. सम्मेलन को कल्पना शास्त्री, फेंक नारायण मंडल, मुस्तफा, रामचंद्र चौधरी, अलका वर्मा, द्रोपदी व कपिलेश्वर राम ने संबोधित किया.