10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमान से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे 140 यात्री

पटना: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे गो एयर के विमान (जी 8 144) से पक्षी टकरा गया. विमान में क्रू मेंबर समेत 140 यात्री सवार थे. किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके पहले इसी साल नौ मई को भी गो एयर […]

पटना: पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया. पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहे गो एयर के विमान (जी 8 144) से पक्षी टकरा गया. विमान में क्रू मेंबर समेत 140 यात्री सवार थे.

किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इसके पहले इसी साल नौ मई को भी गो एयर के विमान से पक्षी टकराया था. दो घंटे बाद हुआ रवाना : जानकारी के अनुसार, विमान पटना एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था. इसी दौरान विमान के इंजन से एक पक्षी टकरा गया. पायलट को जैसे ही आभास हुआ, उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया.

इससे यात्री काफी डर गये. कुछ यात्री डर के मारे चिल्लाने भी लगे. इसके बाद विमान को एप्रन में ले जाना पड़ा. इसके बाद विमान की पूरी जांच की गयी. विमान को ठीक करने में लगभग दो घंटे लग गये. इसके बाद 10:30 बजे विमान को दिल्ली के लिए रवाना किया गया. कुछ यात्रियों का कहना था कि अक्सर इस एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना होती रहती है. शुक्र है कि हमें कुछ नहीं हुआ.

निदेशक ने नहीं दिया जवाब : घटना के संबंध में पटना एयरपोर्ट के निदेशक सोनो मरांडी से 45 मिनट के अंतराल पर दो बार बात करने की कोशिश की गयी. पहली बार उन्होंने कहा, मीटिंग में हूं. दूसरी बार कहा, अभी व्यस्त हूं, बाद में बात करता हूं.

बीमारी पता, मगर इलाज नहीं

राजेश कुमार (पटना ). पटना एयरपोर्ट पर पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन कोई सबक नहीं लेता है. फुलवारीशरीफ में बूचड़खाना होने के कारण एयरपोर्ट के आसपास पक्षी मंडराते रहते हैं. बगल में चिड़ियाघर भी है. इस ओर भी पक्षी बड़ी संख्या में आते हैं.

लंबाई भी कम : पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कम होने से पहले ही इसे देश के 11 खतरनाक हवाई अड्डों में शामिल किया जा चुका है. पटना एयरपोर्ट के रनवे की कुल लंबाई 7500 फुट है, जबकि मात्र 6409 फुट का ही उपयोग हो पाता है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार विमान के उतरने व उड़ान भरते समय पक्षियों को भगाने की व्यवस्था की जाती है. यह नियमित प्रक्रिया है.

कब-कब हुईं घटनाएं

तिथि फ्लाइट क्या हुआ

27 मार्च, 2010 आइसी 410 तकनीकी खराबी

29 जून, 2010 जेट एयरवेज ग्राउंडेड

27 जुलाई, 2010 आइसी 407 तकनीकी खराबी

22 अगस्त, 2010 इंडिगो 6इ342 चिनगारी उठी

9 सितंबर, 2010 आइसी 415 शूट आउट

12 सितंबर, 2010 जेट एयरवेज हाइड्रोलिक पाइप फटा

26 अक्तूबर, 2010 आइसी 415 टायर फटा

29 दिसंबर, 2010 गो एयरवेज रनवे पर आया युवक

28 जनवरी, 2011 इंडिगो विमान का टायर पंर

25 मार्च, 2011 किंगफिशर व इंडिगो टकराने से बचे

01 जून, 2011 जेटलाइट विमान से पक्षी टकराया

09 मई, 2014 गो एयर विमान से पक्षी टकराया

14 अक्तूबर, 2014 गो एयर विमान से पक्षी टकराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें