19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हादसाः आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसएसपी का तबादला

पटना: पटना शहर स्थित गांधी मैदान के बाहर गत शुक्रवार को मची भगदड में 33 की लोगों की मौत तथा 29 लोग घायल हो जाने के दो दिन बाद आज बिहार सरकार ने पटना प्रमंडल की आयुक्त एन विजयालक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज […]

पटना: पटना शहर स्थित गांधी मैदान के बाहर गत शुक्रवार को मची भगदड में 33 की लोगों की मौत तथा 29 लोग घायल हो जाने के दो दिन बाद आज बिहार सरकार ने पटना प्रमंडल की आयुक्त एन विजयालक्ष्मी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनु महाराज का तबादला कर दिया.

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी अधिसूचना के अनुसार पटना प्रमंडल के आयुक्त के पद पर तैनात एन विजयालक्ष्मी का तबादला करते हुए उन्हें पदस्थापन की प्रतिक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है.
तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के पद पर तैनात नर्मदेश्वर लाल को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए पटना प्रमंडल के आयुक्त के पद पर तैनात किया गया है जबकि राजस्व परिषद के अपर सदस्य के पद पर तैनात अतुल प्रसाद का तबादला तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के पद पर किया गया है.
पटना के जिलाधिकारी के पद पर तैनात मनीष कुमार वर्मा का स्थानांतरण किए जाने के साथ उन्हें पदस्थापन की प्रतिक्षा में सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान देने को कहा गया है.
पूर्वी चंपारण जिला के जिलाधिकारी के पद पर तैनात अभय कुमार सिंह का तबादला अगले आदेश तक के लिए पटना के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है. बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात जितेंद्र श्रीवास्तव का तबादला अगले आदेश तक के लिए पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी के पद पर किया गया है.
गृह विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार डीआईजी :कंेद्रीय प्रक्षेत्र: के पद पर तैनात अजिताभ कुमार का तबादला करते हुए उन्हें पदस्थापन की प्रतिक्षा में पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है.
पटना रेल पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात उपेंद्र कुमार सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए डीआईजी :कंेद्रीय प्रक्षेत्र: के पद पर तैनात किया गया है.पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात मनु महाराज का तबादला करते हुए उन्हें पदस्थापन की प्रतिक्षा में पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया है.
मुजफ्फरपुर जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात जितेंद्र राणा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक के लिए पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है. विशेष शाखा में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रंजीत कुमार मिश्र का तबादला करते हुए अगले आदेश तक के लिए उन्हें मुजफ्फरपुर जिला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
पटना के गांधी मैदान में भगदड के दो दिनों बाद हुए इन तबादलों के बारे में पूछे जाने पर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों से जुडी अधिसूचना जारी हुई है, पर उसके अलावा वह कुछ कहना नहीं चाहते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें